Top Scoping
Join This Site
अस्थमा से हुये बेदम, तो ये नुस्खे बनयेंगे फेफड़ों को दमदार

अस्थमा से हुये बेदम, तो ये नुस्खे बनयेंगे फेफड़ों को दमदार

 

अस्थमा साँस की एक गंभीर बीमारी है | आम बोल चाल की भाषा में इसे दमा कहा जाता है | छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक , कोई भी इसका शिकार हो सकता है | इसका मुख्य कारण एलर्जी है , जो गन्दगी या प्रदूषंण की वजह से हो सकती है |इससे प्रभावित रोगी को सांस लेने बहुत तकलीफ होती है , छोटा सा काम करने में भी उसकी सांस फूल जाती है | बीमारी में श्वांस नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं और शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है | दमा का तेज़ अटैक होने पर रोगी की जान तक जा सकती है |

उपचार एवं नुस्खे -
शहद
शहद अस्थमा में काफी फायदेमंद है | खौलते हुए पानी में शहद मिलाकर नाक से सीधे उसका भाप लें | इस प्रयोग से बलगम पिघलता है और श्वांस नलिकाएं साफ़ होती है |
लहसुन
आधे कप दूध में 4-5 लहसुन की काली मिलाकर उबाल लें | कुछ दिनों तक लगातार इसका सेवन करने से अस्थमा में लाभ होता है |
मेथी
मेथी में एंटी एलर्जिक गुण होते हैं | एक बड़ा चम्मच मेथी दानों को एक गिलास पानी में इतना उबालें , जब तक पानी एक कप के बराबर न रह जाये | इस पानी में अदरक एवं शहद के रस का मिश्रण मिलाएं | कुछ दिनों तक सेवन करने से रोग में कमी आने लगेगी |
प्राणायाम -
प्राणायाम दमा के रोग में अत्यंत उपयोगी हैं और इसमें एक पैसे का भी खर्च नहीं | सुबह के समय वातावरण में ऑक्सीजन की बहुतायात होती हैं जो दमा के रोगी की सख्त जरूरत हैं | प्रायाणाम श्वसन तंत्र को फिर से ऊर्जावान बना देता हैं | इसीलिए नियमित रूप से प्राणायाम करें |

पोस्ट की गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।