Top Scoping
Join This Site
व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय

व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय

व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय टोटके

यदि किसी के व्यापार में वृद्धि नहीं हो रही है और व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय टोटके प्राप्त करना चाहते हो तो व्यापार में उन्नति के टोटका/मंत्र का प्रयोग कर वृद्धि प्राप्त कर सकते है| अपने कारोबार में कभी-कभी काफी कोशिश करने पर भी सफलता मिलने में परेशानी होती है. आप देखते हैं कि आपका प्रयास तो सही है लेकिन इसके बावजूद आपको अपेक्षा के अनुरूप सफलता नही मिल पाती है. अगर आपको किसी भी कारण से आपको अपने व्यापार में कठिनाई आने लगे, तो आप शीघ्र ही व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
व्यापार में परेशानी के व्यावारिक कठिनाइयों के साथ-साथ ज्योतिषिक परेशानी या दोष भी होता है. अगर किसी गृह का प्रभाव ग़लत हो या आपके घर, ऑफिस या दूकान में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाए तो व्यापार और धंधे में हानि होने लगती है. यहाँ पर व्यापार में सफलता के उपाय दिए जा रहे हैं जो निश्चित ही आपको कारोबार में लाभ पहुचाएंगे|

व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय टोटके
आप गोमती चक्र के प्रयोग से व्यापार में उन्नति के लिए अचूक टोटका कर सकते हैं. इसके लिए विषम मात्रा में गोमती चक्र लेकर ( 3,5,7 आदि) उन्हें चांदी के किसी तार में पीरों दें. इसके बाद इसके किसी पारदर्शी थैली लेकर उसमे डाल दें. आप इसे किसी साफ़ कपड़े में भी लपेटकर रख सकते हैं. इन गोमती चक्रों को अपने जेब डालकर रखें. ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि के अंतर्गत बहुत ही असरदार टोटका है. इस टोटके का प्रयोग आपको चारो तरफ़ से सफलता दिलाएगा. इससे आपकी धन संबंधी सभी मुश्किलें हल होंगी|
इस प्रयोग को करते समय ये ध्यान रखें कि इस दौरान आप मांस का सेवन, मदिरा पान, स्त्री-प्रसंग आदि से दूर रहें. इस प्रयोग के दौरान शमशान में जाना भी वर्जित है| जब भी आप घर से दुकान या ऑफिस जाएँ आपने इष्टदेव को ज़रूर याद करके जाएँ. ये छोटा या उपाय आपके रास्ते की सारी मुश्किलों को दूर कर देगा|
व्यापार में सफलता के उपाय:
अगर आप अपने व्यापार में शानदार सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इस उपाय को ज़रूर करें. शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन आप हल्दी और केसर से 12 गोमती चक्रों पर तिलक लगाकर एक कपड़े में बांध कर रख दें. इसके बाद इस कपड़े को अपने दुकान या व्यापार के जगह की चौखट पर रख दें. ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय में सरल लेकिन जल्दी ही परिणाम देने वाला उपाय है| अगर आपके पास समय का अभाव है तो ये छोटा सा व्यापार वृद्धि का टोटका ज़रूर करें. रोली और कपूर को साथ में जलाएं और जलने के बाद जो राख बचे उसे अपने कार्यस्थल पर रखें. इस उपाय से आपको धन से संबंधित अच्छा लाभ मिलेगा|
कारोबार में बरकत के लिए:
जहाँ पर भी आपका कार्यस्थल हो वहां प्रवेश करने से पहले अपना दाहिने हाथ ज़मीन पर लगाकर फिर मस्तक पर या ह्रदय पर लगायें. ये आसन सा दिखने वाला प्रयोग आपको असीम लाभ दिलाने वाला है. ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय के अंतर्गत बहुत आसन उपाय है. लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि लोग क्या सोचेंगे. लेकिन आपको याद रखना है कि ऐसा करने से आपके मन में अपने कार्य के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत होगी. ये भावना आपको दिन भर सकारात्मक रखेगी और आपकी सकारात्मकता का आपके कारोबार पर भी अच्छा असर दिखने लगेगा|
व्यापार वृद्धि के टोटके/यंत्र:
अगर आपको लगातार व्यापार में हानि उठानी पड़ रही है तो ये उपाय करें. आप ये देखें की आपके घर में झाड़ू का स्थान कहाँ है और कैसा है. झाड़ू को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है ऐसे में झाड़ू का गलत प्रयोग व्यापार में हानि का कारण हो सकता है. अपने घर में सफाई करने के बाद झाड़ू को ऐसे स्थान पर रखें कि किसी भी बाहर वाले व्यक्ति की नज़र इस पर नही पड़े| ये हमेशा याद रखें कि घर में जिस तरह की ऊर्जा होगी उस घर में उसी तरह के परिणाम प्राप्त होंगे. अगर आपका घर सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण है तो आपके घर में धन की आवक हमेशा बनी रहेगी. आपको अपने घर में प्रेम का वातावरण निर्मित करने की कोशिश करनी चाहिए. जिस घर में शांति होती है उस घर में लक्ष्मी देवी का प्रवेश सहज ही हो जाता है|
व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय:
इसके लिए लक्ष्मी नारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ चना बाटें. मंदिर में लक्ष्मी मन की प्रतिमा के सम्मुक महकदार अगरबत्ती जलाएं और प्रार्थना करें. ये आसन उपाय आपको हर तरफ़ से सम्रद्धि दिलाएगा| अगर आप अपने व्यापार में स्थायी लाभ चाहते हैं तो कुत्ता, गाय और कौवों को रोटी ज़रूर खिलाएं. रोटियों में थोड़ा घी और मीठा पदार्थ लगा कर खिलाएं. ये व्यापार में उन्नति के लिए अचूक टोटका हैं. इसके प्रयोग से आपके घर में धन की आवक हमेशा बनी रहेगी|
व्यापार बढाने के तरीके/टोटके:
आप नीम्बू और हरी मिर्च के प्रयोग से भी व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय कर सकते हैं. इसके लिए 7 हरी मिर्च और 7 नीम्बू लेकर माला बनायें गौर उसे दुकान में वहां पर टांगे जहाँ ग्राहक की निगाह उस पर पड़े. ये बहुत ही आसान सा उपाय है इसके आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे| शनिवार के दिन पीपल का पत्ता तोड़ें और धुप आदि बताकर दुकान के अपने आसन के नीचे रख लें. ये प्रयोग बड़ा ही आसन है. इसका प्रयोग अगर आप लगातार बार करें. ऐसा प्रयोग करने पर आपके आसन के नीचे कुल सात पत्ते इकठ्ठे हो जायेंगे. इस पत्तों को किसी तालाब अथवा कुएं में प्रवाहित कर दें. ये प्रयोग करने पर आपकी दुकान चल पड़ेगी|
कई बार आपके व्यापार से जलने वाले लोगों के द्वारा आपका कार्य बाँधा जा सकता है, अगर सारी चीज़े ठीक होने पर भी आपका कार्य आगे नही बड़ पा रहा हो या मंदी बनी हुई हो तो ये उपाय करें. आप एक साबुत फिटकरी लेकर दुकान पर वारकर किसी चौराहे के स्थान पर जाकर उत्तर दिशा के तरफ़ फैंक दें. ऐसा करने के बाद सीधे घर चले आयें. ये आसन टोटका आपके कार्य में फिर से तेज़ी से बढ़ौतरी होने लगेगी|
आप कच्चे सूत के प्रयोग से भी अपने व्यापार में तरक्की पा सकते हैं. एक कच्चे सूत को केसर के प्रयोग से रंग करें और फिर किसी व्यापारिक के स्थान पर बांध देने से आपको व्यापार में अभूतपूर्व सफलता मिलने लगेगी| ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय करने पर आपको अपने व्यापार में अच्छी सफलता मिलने लगेगी. आप ये प्रयोग करते समय मन में पूर्ण श्रद्धा रखें|
यदि आपके कारोबार में बरकत नहीं हो रही है और आपको बिज़नस में बहुत हानि हो रही है तो व्यापार बढाने के तरीके/टोटके/मंत्र का प्रयोग कर व्यापार में वृद्धि प्राप्त कर सकते है| यदि किसी ने आपके व्यापार में रुकावट पैदा की है और आप बहुत मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पा रहे हो तो व्यापार की बंधी को ख़तम करना पड़ेगा| इसके बाद आपके व्यपार बहुत तेजी से बढ़ेगा | किसी भी तरह की समस्या जैसा के व्यपार, कारोबार, दुकान इत्यादि में सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो हमसे परामर्श करे और अपने जीवन को सफल बनाये |